Vitamin D deficiency and Insufficiency :A global health problem (Hindi Part ll )


  1. Vitamin D is available in two forms 


    (1 )D2 -इसका चिकित्सा जगत में रासायनिक नाम है  एरगोकाल्सीफेरोल। पुष्टिकृत खाद्यों (फोर्टीफ़िएड फूड्स )से यह उपलब्ध हो जाता है। पादप उत्पाद और सम्पूरण  भी इसकी आपूर्ति करते हैं। 

    (2)D3   -इसे कहते हैं  चोलेकाल्सीफेरोल (Cholecalciferol )पुष्टिकृत खाद्यों एवं वसीय -मच्छी ,फैटी फिश  -वसा बहुल मच्छी ,मच्छी का तेल ,कॉड लिवर आयल ,अंडे तथा लिवर(यकृत )आदि इफरात से  मुहैया करवा देते हैं।इसकी आपूर्ति सम्पूरण (supplements )भी करते हैं। आपकी चमड़ी पर सौर विकिरण (धूप का पराबैंगनी अंश  ) पड़ने पर त्वचा के नीचे भी यह बन सकता है। लेकिन संरचना की दृष्टि  से इसके रासायनिक घटक अलग किस्म के होंगे।

    क्या है विटामिन -D की कमी के लक्षण ?

    (१)अस्थि - पीड़ा बोन पैन ,पेशीय कमज़ोरी मसल वीकनेस  

    इसकी कमी के ही स्पष्ट प्रभाव हैं सबब हैं। थोड़ी बहुत 

    कमीबेशी लक्षणों के रूप में प्रकट नहीं भी होती है.

    इसकी आवश्यक या वांच्छित डोज़ को लेकर माहिरों की 

    सिफारिशें उम्र के अनुरूप इस प्रकार हैं : 

    चिकित्सा संस्थान (Institute of Medicine,IOM )के अनुसार :एक से अठारह बरस उम्र के लिए प्रतिदिन की खुराक में ६०० अंतर्राष्ट्रीय यूनिट (आई यू ),१९ -७० साल के लिए ६०० आई यू  ,७१ साला और उससे ऊपर उम्र के लिए ८०० आई यू की सिफारिश करता है।  

    कमी बेशी से पैदा जोखिम वालों के लिए स्रावी  संघ की 

    सिफारिशें दी जा रही हैं 
    कमी -बेशी के जोखिम वालों के लिए स्रावितंत्र संघ (endocrine Society)की सिफारिशें इस प्रकार है :एक से अठारह साला लोगों के लिए प्रतिदिन ६०० -१००० आई यू ,१९ -७० साला के लिए १५०० -२००० आई यू ,सत्तर से ऊपर आयुवर्ग के लिए १५०० -२००० आई यू।

    विटामिन -D से जुड़ी है कई मामलों में हमारी सेहत की नव्ज़  
    जिसकी कमीबेशी अतीत में कई रूपों  में दर्ज़ की गई है :

    बीसवीं शती के आरम्भ में न्यूयोर्क ,बोस्टन ,नेदरलॅंड्स के लीडेन में कोई ९० फीसद बच्चे सूखा रोग (rickets )से ग्रस्त थे। १८८९ में इससे बचाव के लिए सौर स्नान (सूर्य स्नान ,सन  बाथ )लाभदायक समझा गया। 

    कैल्शियम के साथ इसका मणिकांचन का साथ है :कैल्शियम को विटामिन D के साथ लेने से ही दोनों का पूरा लाभ मिल पाता  है। विटामिन D की मौजूदगी में अंतड़ियाँ कैल्शियम जज़्बी बेहतर तरीके से करतीं हैं। खून में कैल्शियम का स्तर समुचित बना रहता है। अस्थियों के खनिजीकरण के लिए यह एक ज़रूरी बात भी रहती है। ऐसे में सहज ही tetany से बचाव हो जाता है खून में कैल्शियम की असाधारण कमी ही इस असुविधाजनक  परिस्थिति  की वजह बनते देखी  गई है। 
    Tetany is repeated prolonged contraction of muscles ,especially of the face and limbs ,caused by low blood calcium arising from ,e.g .an underactive parathyroid gland or vitamin D deficiency . 

    दूसरी ओर  विटामिन D की कमीबेशी ह्यपरपैराथीरोइडिस्म (पैराथाइरॉइड ग्रंथि की अतिरिक्त सक्रियता ,ओवेरली एक्टिव होना ) की ओर ले जाती है। इस स्थिति में अतिरिक्त क्षय होने लगता है अस्थि द्रव्यराशि का बॉन मॉस का। नतीजा होता है जिन्न  का बोतल से बाहर आकर ओस्टेओपेनिअ ,ओस्टोमलाकिआ /ओस्टोमलासा ,ऑस्टियोपोरोसिस रोग की वजह बनना (इस आलेख की पहली क़िस्त में हम इन तीनों के बारे में प्रारम्भिक जानकारी दे चुके हैं ). इसी के साथ अस्थि भंग के खतरे का वजन भी बढ़ जाता है। बात बे बात ,उठते बैठते अस्थि भंग का ख़तरा पैदा हो जाता है। 

    एक अनुमान के अनुसार हरेक साल ६५ साल और इससे ऊपर की उम्र के प्रत्येक  तीन  में से एक  बुजुर्गभाई /बहन गिरते हैं गिर पड़ते हैं घर बाहर में और इनमें से ५. ६ की अस्थि भंग हो जाती है।विटामिन D इस स्थिति से बचाये रह सकता है इसकी कमी न होने पाए। 

    मानवीय पेशी में विटामिन D रिसेप्टर्स (अभिग्राही )मौजूद रहते हैं पेशीय ताकत क्षमता पर इनका सीधा प्रभाव पड़ता है।
     

    विटामिन D की गंभीर कमी ,बेहद की कमी मायोपथी (पेशी रोग )-पेशी कमज़ोरी और पेशीय दर्द की वजह बन जाती है।

    विटामिन -D आभरण पुन : विटामिन D की ज़रूरी आपूर्ति इस स्थिति को दुरुस्त कर सकती है। ७०० -१००० आई यू D3 के ऐसे में प्रतिदिन सेवन से चलते फिरते उठते हुए में ही -गिरने की दर  में १९-२६ फीसद तक कमी लाइ जा सकती है।  
    कैल्शियम के संग साथ D3 रोज़ाना ८०० आई यू लेते रहने पर इस स्थिति में अस्थि भंग हड्डी टूटने के खतरे का वजन १०-१५ फीसद कम हो जाता है।
    इसका एक लाभ और भी मिलता है विटामिन D की कमी न रहने पर घुटने और नितम्ब (हिप  पैन )के दर्द में भी थोड़ी राहत मिलती है।

    कमी बनी रहने पर यह पीड़ा दो से चार बरसों में ही बद से बदतर हो जाती है बढ़ जाती है ऐसा आज़माइशों से पुष्ट हुआ है जो ५० -८० साला लोगों पर की गईं  हैं।

    हृदय एवं हृदय तथा रक्तसंचरण संबंधी रोगों में

    विटामिन D की कमी उच्चरक्तचाप (hypertension ) ,खून में ज्यादा चर्बी 

    (hyperlipidemia)


    की दर में बढ़ोतरी की वजह बनती है। 

    अलावा इसके परिहृद्य धमनी रोग (Coronary artery disease ,CAD),दिल के बड़े दौरे (myo-cardial infarction ),हार्ट फेलियर और दिमाग के दौरों (brain attacks )में इज़ाफ़ा हो सकता है पेरीफेरल वैस्कुलर डिजीज में भी बढ़ोतरी हो सकती है विटामिन D की कमी बनी रहने से।

    The term peripheral vascular disease is commonly used to refer to peripheral artery disease (PAD ),meaning narrowing or occulusion by atherosclerotic plaques of arteries outside of the heart and brain .


    सर्दियों में अधिक श्वसन सम्बन्धी संक्रमणों से घिरे रहना भी विटामिन D की कमी का परिणाम हो सकता है। ऊपरी तथा निचले श्वसन मार्ग के संक्रमणों में बढ़ोतरी के संकेत इस विटामिन की कमी से प्रेक्षण में आते देखे गए हैं। अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाला नमूनिया मूत्रमार्ग के संक्रमण ,बक्टेरेमिअस आदि इन्फेक्शन्स भी इसकी कमी से जोड़े गए हैं।

    मूल प्रारूप इस आलेख का अंग्रेजी में भी पढ़ सकते हैं आप : 

    There are two forms of vitamin D, D2 and D3. Vitamin D2, also known as ergocalciferol, comes from fortified foods, plant foods, and supplements. Vitamin D3, also known as cholecalciferol, comes from fortified foods, animal foods (fatty fish, cod liver oil, eggs, and liver), supplements, and can be made internally when your skin is exposed to ultraviolet (UV) radiation from the sun. Structurally, these two are not the same.

    Symptoms of Vitamin D Deficiency


    Does vitamin D deficiency cause symptoms?


    Yes, deficiency of vitamin D can cause bone pain and muscle weakness. However, mild vitamin D deficiency is not necessarily associated with any symptoms. Vitamin D has been referred to as the "sunlight vitamin" because it is made in our skin when we are exposed to sunlight.

    What are the vitamin D requirements?


    There are currently two sets of guidelines for vitamin D intake. Typically, vitamin guidelines are established by the Institute of Medicine (IOM) in the form of recommended dietary allowances (RDA) or adequate intakes (AI). The RDA is the average daily intake sufficient to meet the nutrient requirements of nearly all (97%-98%) healthy individuals. The Endocrine Society put together a task force to review the research and come up with a set of guidelines for "people who are at risk for deficiency." The two recommendations are as follows:
    1 to 18 years old19 to 70 years old71+ years old
    IOM600 IU/day600 IU/day800 IU/day
    Endocrine Society600-1,000 IU/day1,500-2,000 IU/day1,500-2,000 IU/day

    What does vitamin D do for your health? What are symptoms and signs of vitamin D deficiency?



    By the turn of the 20th century, 90% of the children living in New York, Boston, and Leyden in the Netherlands were afflicted with rickets, a bone-deforming disease. The first observation of this disease was in the mid-1600s by Whistler and Glissen, who reported that children living in industrialized cities in Great Britain had short statureand deformities of the skeleton, especially of the lower legs. It wasn't until 1889 that the discovery that "sunbathing" was important for preventing rickets came about.

    Since then, many other health benefits of vitamin D have been discovered. These include the following:
    Skeletal disease: Anyone taking calcium knows that you need to take it with vitamin D. It's needed because vitamin D promotes calcium absorption in the gut and maintains blood calcium levels to enable normal mineralization of bone and prevent abnormally low blood calcium levels that can then lead to tetany. Vitamin D insufficiency leads to secondary hyperparathyroidism (overly active parathyroid glands) that causes increased bone loss, osteopenia, osteomalacia, osteoporosis, and increased fracture risk.
    Fall prevention is a public-health goal for the elderly. Each year, one in three people 65 years and older experiences at least one fall, with 5.6% resulting in a fracture, and vitamin D can play a role in preventing this. There are vitamin D receptors in human muscle that have a direct effect on muscle strength. A severe vitamin D deficiency can cause myopathy, which can cause muscle weakness and pain. Vitamin D supplementation can reverse this and improve balance. Supplementing 700-1,000 IU/day of vitamin D3 has been shown to possibly reduce falls by 19%-26%. Vitamin D3 at a dosage of greater than 800 IU/day given with calcium has been shown to reduce the risk of fractures by 10%-15%.

    Another advantage to correcting a vitamin D deficiency has been seen in decreasing knee and hip pain. A longitudinal population-based cohort study of 769 randomly selected older adults aged 50-80 years found that moderate vitamin D deficiency predicts the incidence or worsening of knee pain over five years and possibly hip pain over 2.4 years.

    What does vitamin D do for your health? What are symptoms and signs of vitamin D deficiency? (Continued)

    Cardiovascular disease:

     Vitamin D deficiency is associated with an increased prevalence of hypertensionhyperlipidemiaperipheral vascular diseasecoronary artery diseasemyocardial infarctionheart failure, and stroke. The anti-inflammatory effects of vitamin D may be the reason for this. Research is being done to determine exactly how this works and why.

    Infections: Do you tend to get more respiratory infections in the winter? Vitamin D deficiency could be the cause. Observational studies have shown an association between low vitamin D status and an increased risk of both upper and lower respiratory tract infections. The role of vitamin D in reducing the risk of hospital-acquired infections, such as pneumonia, bacteremias, urinary tract infections, and surgical site infections is also being investigated.


Comments

Popular posts from this blog

Ibuprofen linked to male infertility, study says

Vitamin D deficiency and lnsufficiency :A global public-health problem (Hindi l )

Will your diet start Monday? Try the 'non-diet diet'