Posts

Showing posts from October, 2018

भारत में जहरीली हवा ने ले ली 1 लाख बच्‍चों की जान: विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन

Image
सांकेतिक तस्‍वीर हाइलाइट्स डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत में वर्ष 2016 में 1,10,000 बच्‍चों की मौत हो गई इनमें से पांच साल से कम उम्र के 60,987 बच्‍चे थे जो पूरे विश्‍व में सबसे ज्‍यादा है जहरीली हवा से 32,889 लड़कियों की मौत हो गई जो लड़कों की अपेक्षा ज्‍यादा है वर्ष 2016 में भारत में करीब 20 लाख लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से हुई नई दिल्‍ली  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन  एक‍ रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत में प्रदूषण के कारण वर्ष 2016 में 1,10,000 बच्‍चों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्‍चों की मौत का संबंध भारत की लगातार जहरीली होती जा रही हवा से है। यही नहीं पांच साल से कम उम्र के बच्‍चों की मौत के मामले में भारत ने पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, इन बच्‍चों की मौत की वजह पीएम 2.5 है जो वायु प्रदूषण के कारण तेजी से बढ़ रहा है।  लेटेस्ट कॉमेंट अभी सरकार को शहरो के नाम बदलने में काम कर रही है. जो शहर प्रदूषित है उनका नाम सरकार बदल देगी. इससे पुराना शहर नया हो जाये गा ओर प्रदूषण खुद खतम हो जाये गा Singh सभी क...

घट घट में हरजू बसे , संतन कही पुकार , कहु नानक रे भज मना भउ निधि उतरे पार।

Image
Virendra Sharma  shared a  post . 4 hrs  ·  kaabirakhadabazarmein.blogspot.com vaahgurujio.blogspot.com Shambhu Dayal Vajpayee 19 hrs ''भगवान श्री नारायण त्रिपति कहलाते हैं। तीन देवी - श्रीदेवी , भूदेवी और लीलादेवी के पति। हमें धारण - पालन करने वाली पृथ्‍वी देवी के पति नारायण  हैं। इसी लिए सुबह उठने के बाद धरती माता की वंदना कर पग रखने की परंपरा है।जो गुजरात में द्वारिकानाथ हैं वही दक्षिण भारत में श्रीवेंकटेश बालाजी महाराज हैं। दोनों चतुर्भज। बाला जी महाराज का नाम है त्रिपतिबाला जी । मूल संस्‍कृत शब्‍द त्रिपति का अपभ्रंश तिरुपति हो गया और लोग तिरुपति बालाजी कहने लगे।'' ...... .......................... '' काशी - अयोध्‍या की तरफ अभिवादन में राम -राम कहने की परंपरा है। दो बार ही बोलते हैं, एक या तीन बार नहीं। ऐसा क्‍यों ? इसके पीछे भावना है कि मुझ को जो दिखता है , मेरे सामने वाला , वह मेरा राम है और मेरे अंदर भी तेरा राम है। मैं राम जी के प्रकाश से जगत को देख पाता हूं। राम जी मुझे प्रकाश देते हैं। जो दीख...

प्रजानीति किससे सीखेंगे राहुल ? अपनी इटली वाली माता जी से जिन्हें आज तक इस देश की भाषा भी नहीं आती है ?

बड़े दोगले लोग हैं ये नेहरुपंथी कांग्रेस के अवशेषी। किसी  आतंकवादी के लिए उसे फांसी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आधी रात के बाद भी लगवा सकते हैं लेकिन सीबीआई दफ्तर की फ़ाइल इसी वक्त  सील करने पर सड़कों पर निकल आते हैं।  २०१७ में छुट्टी पर भेजे गए निवर्तमान सीबीआई निदेशक बकौल इन वर्णसंकरों के ना -काबिल थे ,अनुभवहीन थे आज ये उनके बगलगीर बने सड़कों पर उतर रहें हैं। प्रौढ़ावस्था तक आ गए अवशेषी शहजादे तब जाकर पहली मर्तबा पुलिस वैन में प्रवेश किया गिरफ्तारी दी बैरिकेड पर चढ़े। केजरीवाल की तरह बिजली के खम्भे पे भी चढ़ जाएँ तो क्या ? प्रजानीति किससे  सीखेंगे राहुल ? अपनी इटली वाली माता जी से जिन्हें आज तक इस देश की भाषा भी नहीं आती है ?

Mumbai India Reacts to Contaminated Polio Vaccines

Image
Mumbai India Reacts to Contaminated Polio Vaccines Polio travel alerts issued by CDC for the Democratic Republic of Congo, Nigeria, Somalia, Syria October 8th, 2018 – The Indian state government is launching a special polio immunization campaign for 1,200 children in 4 wards today.  This vaccination campaign is aimed at children living in Mumbai, India between 0-2 years of age, who missed their routine polio doses, said a report in  The Times of India .    A child in that age group should get 5 doses of oral polio vaccine (OPV) and 2 doses of inactivated polio vaccine (IPV) injection for  protection against all 3 polio strains , says the US Centers for Disease Control and Prevention (CDC).    The action follows the  detection of type-2 vaccine -virus strain  of polio, or poliomyelitis, in a sewage sample from Kurla, said India.com.    Recommended: Discounts Appointments Cli...